Maharajganj
अनियंत्रित होकर पल्टा बाईस चक्का टेलर, टूटा विजली का पोल,कोई हताहत नही.
अनियंत्रित होकर पल्टा बाईस चक्का टेलर, टूटा विजली का पोल,कोई हताहत नही.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के नौतनवां ठूठूबारी मुख्य मार्ग पर डगरपुरवा चौराहे के पास एक अनियंत्रित होकर 22 चक्का टेलर पलट गया जिसमें बिजली का कई पोल भी टूट गया। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ।
बताया जा रहा है कि nl 01 ab 1557 नम्बर का 22 चक्का टेलर बंगाल से स्पेन्च आयरन लोहा बनाने वाला टुकडा लोड कर सोनौली बार्डर के रास्ते नेपाल जाने के लिए ठूठीबारी के रास्ते रविवार की देर रात में जा रहा था। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला डगरपुरवा गांव के पास रफीक के घर के सामने करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। विजली का पोल तोड़ते हुए गाडी़ एक पेड पर जाकर रूकी। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.