सपा नेता और मुखिया अखिलेश ने टमाटर बेचने को कहा टुनार! तंज, टर्राफा मार्केट भी बनना चाहिए
लखनऊ, Hindmorcha Team। UP Politics : टमाटर के बढ़ते दामों पर अब सियासत भी खूब होने लगी है। टमाटर के बढ़ते दामों से जहां महिलाओं की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। वहीं अब भोजन से टमाटर गायब होने से भोजन का स्वाद भी फीका हो गया है। टमाटर के लगातार बढ़ते दामों से अब सियासत भी गर्मा गई है। अब अखिलेश यादव ने टमाटर के बढ़ते दामों पर सरकार पर तंज कसा है।
अखिलेश ने ट्वीट के बहाने कसा तंज
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा ”सुना है एक टमाटर बेचनेवाले ने अपना नाम ‘टुनार’ रख लिया है”, उसका कहना है कि जब महँगा सोना बेचनेवाला ‘सुनार’ कहलाता है तो हम टमाटर बेचनेवाले ‘टुनार’ क्यों नहीं कहला सकते… वैसे भी हम अब टमाटर के दाम तोले में बताने लगे हैं, जिससे ग्राहक बेहोश न हो। ‘टुनार’ का ये भी कहना है कि टमाटर के लिए हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एक सर्राफ़ा मार्केट की तरह ‘टर्राफ़ा’ मार्केट भी बनना चाहिए।”
https://twitter.com/yadavakhilesh?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1690688643760091136%7Ctwgr%5Ef0c40bd61bf9f8b9c7b2b699755dff635374c70c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtar-pradesh%2Flucknow-city-up-politics-who-sell-gold-are-goldsmiths-and-those-who-sell-tomatoes-are-tuners-akhilesh-taunt-tarrafa-market-should-also-be-made-23500588.html
वहीं अखिलेश के ट्वीट के बाद लोग काफी प्रतिकियाएं दे रहे हैं। बता दें कि पिछले एक महीने से टमाटर के दामों में काफी उछाल है। यूपी के कई हिस्सों में टमाटर 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक बिका है। अब लोगों ने भी टमाटर खरीदना बंद कर दिया है।