उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैकेनिकल विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेके में नियमों की अनदेखी
-
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैकेनिकल विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेके में नियमों की अनदेखी
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैकेनिकल विभाग ( ओएंडएफ ) में आउटसोर्सिंग कंपनियों के टेंडर जिनके द्वारा कर्मचारियों एवं सामानों की आपूर्ति करना रहता है, में अभी कुछ माह पहले हुए टेंडर में मनमानी का मामला आया है। बताया जाता है कि इस टेंडर में जिसके दर कम थे उसे बाहर करते हुए 3 करोड़ 2 लाख वाली फर्म के पक्ष में स्वीकृत कर दिया गया।
इसके पीछे सूत्रों का कहना है कि मैकेनिकल विभाग के पटल लिपिक व लोको निरीक्षक ( मुख्य कार्यालय अधीक्षक) की अहम भूमिका है।इन लोगों ने चहेते फर्म के ठेकेदार से निजी स्वार्थ में कमीशन तय कर लिया और नियमों की अनदेखी करते हुए उसे लाभ पहुंचाया।
सूत्रों का कहना है कि सीनियर डीएमई ( ओएंडएफ ) एएमई इस मामले को जानकर अनजान बने हैं। इसके पहले भी इस तरह का करोड़ों का खेल हो चुका है। जिसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माह में मिलने वाले वेतन में कटौती और सामानों की आपूर्ति में बाउचर के सापेक्ष न करके अपनी जेब अधिकारियों व ठेकेदार ने भरी है।