Lucknow

UP : देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, गांव में तनाव; तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • UP : देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, गांव में तनाव; तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मोहम्मदी (लखीमपुर): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के गांव के बाहर मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे लोगों के साथ समुदाय विशेष के युवकों द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

गांव में तनाव का माहौल

ग्राम बस्तौली निवासी सोनपाल ने बताया कि 12 अगस्त दोपहर दो बजे गांव के बाहर जल चढ़ाने जा रहे थे। गांव के शादाब, सद्दाम व ताज मोहम्मद ने देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे गांव में तनाव पैदा हो गया।

मोहम्मदी सीओ अरविंद वर्मा का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने पहले गलत तहरीर देकर माहौल बिगाड़ना चाहा। मौके पर जांच की तो पता चला कि आरोपित वहां पर थे ही नहीं। तहरीर बदलकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इंस्पेक्टर अंबर सिंह का कहना है कि तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!