Lucknow

UP के एक IAS ने भी  बनवाया था फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट?

संजय सक्सेना, लखनऊ 
वर्ष 2011 बैच के  विवादित पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह  पर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का उपयोग करने का आरोप लगे हैं। यह विवाद पूर्व आईएएस का इंटरनेट मीडिया पर जिम में कसरत व डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। इसके बाद उनके दिव्यांगता श्रेणी में आइएएस बनने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिषेक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
नवंबर 2023 में त्यागपत्र देने वाले अभिषेक ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखे लंबे पोस्ट में कहा, ‘मैं अपने पुरुषार्थ, कर्मठता और साहस के लिए जाना जाता हूं। किसी की कृपा के लिए नहीं। मैंने अपने जीवन में जो कुछ हासिल किया है अपने दम पर हासिल किया है, किसी आरक्षण के दम पर नहीं।’ उन्होंने लिखा…’जब से मैंने आरक्षण के पक्ष में आवाज उठाना शुरू किया है, आरक्षण विरोधियों की पूरी सेना ने सारे काम छोड़कर मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनको यह बात हजम नहीं हो रही कि एक जनरल कैटेगरी का लड़का आरक्षण के पक्ष में कैसे बोल रहा है? पहले तो आपने मेरी कास्ट पर ही सवाल उठाया और कहा कि मैं झूठा सिंह हूं, फिर आपने कहा कि मैं अपनी नौकरी वापिस मांग रहा हूं, और अब कह रहे हैं कि मैंने नौकरी आरक्षण से ली है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!