Tomato Flu: यूपी में एडवाइजरी जारी, लखनऊ में कई बच्चे चपेट में; बड़ों पर भी मंडराया खतरा
लखनऊ। टोमैटो फ्लू की जोरदार आमद दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई है। शासन की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के बाद स्वास्थ्य महकमे ने टोमैटो फ्लू से बचाव के लिए प्रदेश भर के सभी अस्पतालों (75 जिलों) को एडवाइजरी जारी कर दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लखनऊ डॉ. मनोज अग्रवाल ने सभी अस्पतालों में चिकित्सा संस्थानों को पत्र जारी किया है। इसके तहत इस बीमारी से बचाओ और इससे निपटने को लेकर तमाम उपाय बताए गए हैं।साथ ही इसके लक्षणों के बारे में भी बताया गया है। आइए जानते हैं कि टोमैटो फ्लू के क्या लक्षण हैं और इनसे बचने के लिए हमें क्या उपाय करने की जरूरत है।
टोमैटो फ्लू के लक्षण
पांच दिन तेज बुखार
शरीर दर्द के साथ कमजोरी
हाथ पैर में टमाटर जैसे बड़े दाने या चकत्ते
गले में दाने के साथ तेज दर्द
बच्चों में लार तक निगलने में दिक्कत
हाथ-पैर में जोड़ों के पास दर्द
बदन पर भी छाले या चकत्ते टोमेटो फ्लू के लक्षण हैं
शरीर के अन्य हिस्सों में भी ऐसी समस्या होने पर तुम्हें तो फीवर हो सकता है
ये है उपचार :
उन्होंने बताया कि बच्चों या बड़ों में ऐसे किसी तरह के लक्षण होने पर उसकी अनदेखी न करें। ऐसी स्थिति में किसी अनुभवी चिकित्सक से एंंटी वायरस ट्रीटमेंट जरूर लें। दानों या चकत्ते पर लगाने के लिए कैलामाइन लोशन का प्रयोग भी कर सकते हैं। बीमारी की चपेट में आने पर बेड रेस्ट करें। कोशिश करें कि खाने में लिक्विड डाइट ही लें।