Lucknow

NR मंडल बना भ्रष्टाचारियों का गढ, घर बैठे वेतन एवं माईलेज लेने वाले कथित नेताओं पर मेहरबान अधिकारी

👉मामले में सीडीएम्ई ओएंड एफ से लेकर मंडल रेलप्रबंधक एवं अन्य के नहीं उठ रहे सीयूजी
👉लगता है नेताओं के प्रभाव व प्रलोभन से साबित हो रहे लाचार

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इन दिनों भ्रष्टाचारियों का गढ बन गया है मामले में पुष्टि के लिए सक्षम अधिकारियों से उनका पक्ष जानने का प्रयास भी कीजिए तो कोई काल तक रिसीव करना नहीं चाह रहे हैं। इससे लगता है कि यूनियन नेताओं के प्रभाव व प्रलोभन में सभी लाचार हो गये हैं।

मामला पिछले दिनों बगैर डियूटी किये वेतन एवं माईलेज भुगतान से जुङा है ।मामले को इस समाचार पत्र द्बारा साक्ष्य के साथ प्रमुखता से प्रकाशित भी किया गया है जिसमें कथित यूनियन के नेताओं और उनके चहेतों के द्धारा डियूटी नहीं की जा रही है और वेतन व माईलेज निरन्तर विभाग भुगतान कर रहा है।

Read also : अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात कथित यूनियन नेता अवधेश ही नहीं दर्जनों बगैर ड्यूटी किए ले रहे वेतन के साथ माइलेज, देखिए लिस्ट

सूत्रों के अनुसार इसमें कथित यूनियन के प्रभावशाली नेता सुरेन्द्रमिश्रा, मंडलमंत्री यू आर एम यू अवधेश दूबे का उत्तर रेलवे मंडल में पूरी तरह वर्चस्व कायम है जिनके दबाव में कमीशनखोरी, जालसाजी आदि फलफूल रहा है।

बताया जाता है कि इन लोगों द्धारा स्वयं तो डियूटी नहीं की जाती और इनके चहेते भी घर बैठकर वेतन और माईलेज विभाग से ले रहे हैं। प्रकाशित खबर और साक्ष्य को उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया, इन सभी के वेतन व माईलेज का भुगतान भी सहायक मंडल यान्त्रिकी अभियन्ता (ADME) ओएंड एफ द्धारा कर दिया जाना बताया जा रहा है।

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक के सीयूजी 9794833000 एवं वरिष्ठ मंडल यान्त्रिकी अभियन्ता (SrDME),ओएंड एफ- सीयूजी 9794833421 के सीयूजी पर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन किसी ने काल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा इससे लगता है कि जिम्मेदार अधिकारी कथित यूनियन नेताओं के प्रभाव एवं प्रलोभन से लाचार हैं, भले ही सरकार के जीरो टारलेंस नीति का माखौल उङता रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!