Lucknow

NR मंडल ! इंडोर हॉस्पिटल चारबाग के दो चिकित्सा अधिकारियों के (VRS) इस्तीफा को लेकर मचा हड़कंप

  • NR मंडल ! इंडोर हॉस्पिटल चारबाग के दो चिकित्सा अधिकारियों के इस्तीफा को लेकर मचा हड़कंप
  • आकस्मिक VRS के बाद इन चिकित्सा अधिकारियों ने खोले अपना निजी अस्पताल

लखनऊ | एक बार फिर उत्तर रेलवे मंडल का हास्पिटल सुर्खियों में आ गया है | दो ऐसे वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारियों ने भ्रष्टाचार से आजिज आकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया जो काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं | इनकी ईमानदारी एवं कार्य कुशलता जहां कर्मचारियों में लोक प्रियता बना रखी है तो वहीं भ्रष्ट अधिकारियों एवं यूनियन के दलाल तथा कथित नेताओं की आंखों में किरकिरी बने हुए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार वर्मा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी एमबीबीएस (एमडी) (मेडिसिन)एसीएमएस , प्रतिष्ठित चिकित्सक के पद पर दो दशकों से तैनात रहे और पिछले माह इन्होंने वीआर एस ले लिया और दूसरे जो वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (आई फिजिशियन) के पद पर वर्तमान में तैनात हैं इनका इस्तीफा अभी तक रेल प्रशासन ने स्वीकार नहीं किया है , आखिर क्यों इस तरह से हालात
चारबाग मंडल अस्पताल में पैदा हो गये हैं?

सबसे मजे की बात तो ये है कि इन दोनों ही चिकित्सकों का प्रभाव मंडल के कर्मचारियों में काफी अच्छा माना जा रहा था ऐसे होनहार चिकित्सकों के जाने से कहीं भ्रष्टाचारियों का वर्चस्व कायम करने का मंसूबा तो सफल नहीं होगा ।

आईए बताते चले कि ये वही अस्पताल है जहां मंडल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बैठता है और इसके अंदर लखनऊ मंडल के सारे अस्पताल आते हैं इसके अलावा कर्मचारियों का मेडिकल अनफिट भी बोर्ड यहीं बैठता है जहां लाखों का खेल होता है ।

सूत्रों के हवाले से खबर इस खेल में यूनियनों के नेता और चिकित्सकों का गंठजोङ काफी वर्षो से सक्रिय है जो रनिंग स्टाफ एवं परिचालन विभाग के कर्मचारियों को मेडिकल अनफिट कर के कमाई वाली सीट पर नियुक्ति करवाते हैं सूत्रों के हवाले से खबर तीन चिकित्सक और वीआरएस (इस्तीफा) देने के लिए तैयार हैं जिनका आने वाले समय में वास्तविकता सामने आ जाएगी |`

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!