Lucknow

Lucknow News: जालसाज डाक्टर ने शादी का झांसा देकर महिला से ठगे 40 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, जागरण संंवाददाता। बाजारखाला इलाके में रहने वाली एक महिला को शादी का झांसा देकर बंग्लूरू के डाक्टर ने 40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह टाल मटोल करने लगा। रुपयों की मांग की तो धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला का उसे पति से विच्छेद हो गया है।

वह तीन बच्चों के साथ रहती है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बंग्लूरू के डाक्टर मीर ताहिल अली के संपर्क में आयी। दोनों की बातचीत शुरू हुई।

डाक्टर ने शादी की बात कही तो वह तैयार हो गई। इसके पहले डाक्टर ने अपनी बेटी का इलाज कराने की बात कही। बेटी के इलाज के नाम पर डाक्टर ने महिला से करीब 40 लाख रुपये ठग लिए। शादी का दबाव बनाने पर डाक्टर डाल मटोल करने लगा। पीड़िता बंग्लूरू पहुंची तो वहां दोनों में झगड़ा हुआ। डाक्टर ने रुपये देने से भी मना कर दिया और धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

महिला डाक्टर से मारपीट करने वाले पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज: दहेज के नाम पर डाक्टर महिला को प्रताड़ित करने वाले आरोपित पति डाक्टर के खिलाफ विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पिटाई से महिला का गर्भपात भी हुआ है। पुलिस के मुताबिक लोकबंधु अस्पताल में तैनात महिला डाक्टर की शादी साल 2015 में राम मनोहर लोहिया संस्थान में तैनात डाक्टर से हुई थी।

पीड़िता का कहना है कि आरोपित पति छोटी-छोटी बात पर मारपीट करने लगते हैं। साथ ही मायके से दहेज लाने का दबाव बनाते हैं। पति की पिटाई के कारण एक बार गर्भपात भी हो चुका है। पीड़िता का कहना है कि अस्पताल से मिलने वाले वेतन के पीछे भी पड़े रहते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!