Lucknow

Lucknow: नाखूनों में नशीला पाउडर भरकर करते थे जहरखुरानी, 16 ई-रिक्शा के साथ तीन गिरफ्तार

लखनऊ:  बढ़े हुए नाखूनों में नशीला पाउडर भरकर लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को दुबग्गा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर 11 ई-रिक्शा और पांच ई-रिक्शा के कटे हुए पार्ट्स, एक बाइक और रुपये बरामद किए हैं। गिरोह के लोग अपने नाखूनों में नशीला पाउडर भरते थे।

इसके बाद ई-रिक्शा बुक कराते और रास्ते में चालक से दोस्ती गांठकर उसे चाय अथवा जूस पिलाते थे। इस दौरान जूस और चाय में बड़ी होशियारी से नशीले पाउडर से भरे हुए नाखून डुबो देते थे। जिसके बाद चाय अथवा जूस पीने के कुछ देर बाद चालक अर्ध मुर्क्षित हो जाता था। इसके बाद ई-रिक्शा, मोबाइल और नकदी लूट ले जाते थे। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हरदोई अतरौली के भरावन पिपरगांव का रहने वाला राजू राजपूत, ठाकुरगंज साईन नगर का मो. आरिफ और सरफराजगंज का साजिद अली है।

राजू है गिरोह का सरगना, नशीली गोलियों को पीसकर भरता था नाखूनों में : एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना राजू है। वह नशीली गोलियां लेकर पीसता था। इसके बाद पाउडर को अपने और साथी साजिद के नाखून में भर लेता था। दोनों सूनसान रास्ते पर जैसे दुबग्गा से आइआइएम रोड, हरदोई रोड और मोहान रोड पर खड़े होकर ई-रिक्शा बुक करते थे। रास्ते में चालक से दोस्ती गांठकर किसी दुकान पर रोकते चाय, गन्ने का जूस आर्डर करते। फिर चालक को देने से पहले ग्लास में बड़ी होशियारी के साथ नाखून डुबो देते थे। नशीली चाय और जूस पीने के कुछ देर बाद चालक अचेत होने लगता। इसके बाद ई-रिक्शा लूटकर भाग जाते थे।

घर के अंदर छुपा रखे थे ई-रिक्शे: इंस्पेक्टर दुबग्गा ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजू और साजिद को जागर्स पार्क के पास से पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ में राजू के बारे में जानकारी हुई। दोनों ने दो माह पहले जागर्स पार्क के पास एक ईरिक्शा बुक कराया था। उसके साथ ऐसे ही जहरखुरानी की फिर मोबाइल और ई-रिक्शा लूट लिया। सर्विलांस की मदद से दोनों की लोकेशन ट्रेस हुई थी। लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। जबकि ई-रिक्शा बेचकर उसके रुपये बांट लिए थे। दोनों ने बाकी के 10 ई-रिक्शे आरिफ के घर पर छुपा रखे थे। छापेमारी कर वहां से 10 ई-रिक्शा और पांच के पार्ट्स बरामद किए गए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!