Lucknow

UP Honey Trap: मैसेज में मीठी-मीठी बातें-हुस्न के जाल से युवकों को फंसा रहीं युवतियां, सुलतानपुर में 89 मुकदमे दर्ज

सुलतानपुर,  हाय, हेलो, मैं… फ्राम जयपुर, …दिल्ली से। वाट्सएप पर इस तरह का संदेश भेज पहले मीठी बातें, फिर तरह-तरह के वीडियो व वीडियो काल। इसके जरिए लोगों को पहले फंसाया जा रहा, फिर ब्लैकमेलिंग की जा रही। इसके चक्कर में लोग धन और इज्जत गंवा रहे हैं।

देहली बाजार के राज ने बताया कि उनके पास दस दिन पहले वाट्सएप पर हेलो का मैसेज आया। जब संबंधित के बारे में पूछा तो उसने खुद को नेहा शर्मा बताया। 9695287455 नंबर अनजान होने के कारण उन्होंने आगे की जानकारी चाही तो उनके पास कुछ ऐसे संदेश भेजे गए, जिसे पढ़कर उनका दिमाग चकरा गया। हालांकि जाल में फंसने का अंदेशा होने पर उन्होंने उक्त नंबर को ब्लाक कर दिया।
अमहट के मुश्ताक के पास 7205373839 से संदेश आया।

संदेश भेजने वाले ने खुद का नाम नेहा शर्मा बताया। बात आगे बढ़ी तो आपत्तिजनक वीडियो शेयर किए गए। उसके चक्कर में न फंसकर उन्होंने नंबर ब्लाक कर दिया। ये प्रकरण तो बानगी भर हैं। इसी तरह रोजाना तमाम लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। मामला निजी होने के कारण ज्यादातर लोग पुलिस से इसकी शिकायत तक नहीं करते। इस कारण वे मांग के अनुरूप धनराशि देकर चुप्पी साध लेते हैं।

आज रात कट जाएगा कनेक्शन : प्रिय उपभोक्ता बिल भुगतान न होने के कारण आज रात आपकी बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसलिए आप तत्काल बिजली विभाग के अधिकारी के नंबर 6372167215 पर संपर्क करें। यह संदेश मोबाइल नंबर 7735698916 से आया। संदेश मिलने पर कूरेभार के जितेन्द्र गुप्ता अचरज में पड़ गए। कारण वह लगातार बिल जमा कर रहे हैं।

उन्होंने तत्काल इलाके के जेई के नंबर पर काल की तो बताया गया कि इस तरह का संदेश पावर कारपोरेशन की ओर से नहीं भेजा जाता। इसी प्रकार तरह-तरह के पुरस्कार और कृषि यंत्रों को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर अपराधी लोगों के खाते से रकम उड़ाकर कंगाल बना रहे। इससे बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।

ऐसे करें बचाव : सार्वजनिक साइट्स, ब्लाग या सोशल मीडिया पर अपनी आइडी, पासवर्ड, बैंक खाता नंबर, पिन आदि को साझा न करें। कभी भी बैंक खाते, क्रेडिट-डेबिट कार्ड के विवरण ईमेल व फोन पर साझा न करें।किसी भी अनजान नंबर से वीडियो काल भी स्वीकार न करें। किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। नजदीक के थाने में बने साइबर हेल्प डेस्क पर लिखित शिकायत भी कर सकते हैं।

टेक्नोलाजी के विकास के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। जिले में सात माह के भीतर 89 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इससे बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!