Barabanki News: …जब ट्रेन में महिला को शुरू हो गई तेज प्रसव पीड़ा, रेलवे ने ऐसी मदद की; सबने की खूब वाहवाही
बाराबंकी, बिहार जा रही किसान एक्सप्रेस में किलकारी गूंज उठी। महिला ने ट्रेन की बर्थ में नवजात को जन्म दिया। प्रसव की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को होते ही विभाग अलर्ट हो गया। दरियाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी गई। ट्रेन के पहुंचने से पहले एंबुलेंस बुला ली गई। महिला व बच्चे को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं।
बिहार के गया निवासी 28 वर्षीय शत्रुहन पंजाब के लुधियाना में काम करते हैं। रक्षाबंधन पर किसान एक्सप्रेस (3308) से वह अपनी पत्नी 24 वर्षीय सुशीला के साथ घर जा रहे थे। सैदखानपुर स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि बिहार जा रही महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया है। दरियाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक अस्पताल होने पर कंट्रोल रूम ने स्टेशन अधीक्षक विजय सिंह को सतर्क किया। स्टेशन अधीक्षक ने एंबुलेंस को सूचना दी और एंबुलेंस स्टेशन पर पहुंच गई।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि किसान एक्सप्रेस की बोगी एस-आठ की सीट संख्या-72 पर महिला के प्रसव की सूचना 11 बजकर 50 मिनट पर मिली। सूचना कंट्रोल रूम से मिलने पर एंबुलेंस बुलाई गई। स्टेशन पर करीब 12 बजे ट्रेन रुकी। एंबुलेंस से जच्चा व बच्चा को सीएचसी मथुरानगर भेजवाया गया। पति शत्रुहन ने बताया कि वह रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर घर जा रहे थे। ट्रेन में पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और ट्रेन में ही प्रसव हुआ है। दोनों अस्पताल में स्वस्थ्य है। यह उनकी तीसरी संतान है। पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। अधीक्षक डा. कुमार संजय पांडेय ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं। देखरेख के लिए चिकित्सक को निर्देशित किया गया है।