Lucknow

Azam Khan लुलु मॉल के मालिक के खिलाफ क्यों कर रहे बयानबाजी, रामपुर नवाब नवेद मियां ने बताई असल वजह

रामपुर। Azam Khan Statement Against Lulu Mall : कांग्रेस नेता (Congress Leader) और रामपुर नवाब (Rampur Nawab) काजिम अली (Kazim Ali) खां उर्फ नवेद मियां (Naved Mian) ने सपा (Samajwadi Party) नेता और विधायक आजम खां (Azam Khan) के लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (Lulu Mall) के मालिक के खिलाफ बयानबाजी पर पलटवार किया है।
उनका कहना है कि लुलु ग्रुप (Lulu Group) के चेयरमैन युसुफ अली (Yusuf Ali) ने रामपुर में एक फैक्ट्री लगाकर हजारों लोगों को रोजगार दिया है। आजम खां (Azam Khan) उनके खिलाफ बयानबाजी करके यह फैक्ट्री बंद करवाना चाहते हैं।
Azam

Khan को कीचड़ उछालने की बीमारी है

सपा सरकार में भी आजम ने इस फैक्ट्री को बंद कराने की कोशिश की थी। आजम को बड़ी शख्सियतों पर कीचड़ उछालने की बीमारी है। आजम ने पहले रामपुर के लोगों को नवाबों के खिलाफ भड़काया और यहां उनके द्वारा लगवाई गई फैक्ट्रियों में हड़तालें करवाईं।
कारखानों में ताले डलवाकर लोगों को रिक्शा चलाने पर मजबूर कर दिया। जब लुलु ग्रुप (Lulu Group) के चेयरमैन युसुफ अली (Yusuf Ali) ने रामपुर में हजारों लोगों को रोजगार दे दिया तो आजम उनके भी दुश्मन हो गए। नवेद मियां (Naved Mian) ने कहा कि रामपुर में 2005 से स्थापित जिक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक यूसुफ अली ही हैं।

Group की फैक्ट्री में हजारों को मिला है रोजगार

लुलु ग्रुप की जिक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैैैक्ट्री रामपुर में स्थापित है। इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिला है। इस ग्रुप ने लखनऊ में दो हजार करोड़ से मॉल बनाया है। अगला मॉल बनारस में प्रस्तावित है। रामपुर में भी एक और बड़ी फैक्ट्री लगाकर दस हजार लोगों को रोजगार देना चाहते हैं।
इसीलिए आजम उनका विरोध कर रहे हैं। नवेद मियां ने कहा कि जुआ खेलने के आरोपितों के साथ घूम रहे आजम द्वारा न्यायपालिका और उद्योगपतियों के खिलाफ बयानबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Lulu Mall के मालिक को बताया था आरएसएस का फंडरेजर

सपा (Samajwadi Party) नेता और विधायक आजम खां गुरुवार को अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी और छजलैट मामले की सुनवाई के लिए मुरादाबाद की एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। पेशी के बाद मीडिया से वार्ता के समय एक सवाल के जवाब में आजम खां ने कहा था कि लुलु मॉल के मालिक आरएसएस के फंडरेजर हैं। वही मॉल में नमाजी लाए थे और विवाद खड़ा किया था। हनुमान चालीसा पढ़ने वाले भी वही लेकर आए थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!