Lucknow

स्वास्थ्य विभाग तबादला धांधली मामले में बड़ा एक्शन, तत्कालीन DG समेत पांच के खिलाफ जांच के आदेश

लखनऊ. यूपी स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में धांधली प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस मामले में पूर्व डीजी हेल्थ वेदव्रत सिंह समेत पांच अफसरों पर आरोप तय करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं. इन सभी पर आरोपों की जांच के लिए अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है. इतना ही नहीं संयुक्त निदेशक बीकेएस चौहान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि स्वास्थ्य अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए गठित समिति में डॉ चौहान शामिल थे.

इनके अलावा निदेशक पैरामेडिकल निरुपमा दीक्षित से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. डॉ निरुपमा दीक्षित पर 664 कर्मियों के तबादले को लेकर अनियमितता का आरोप लगा है. डॉ सुधीर कुमार यादव और डॉ राजकुमार पर शासन ने स्थानांतरण नीति का उल्लंघन करते हुए तबादले करने और पदीय दायित्वों का सही से नि‌र्वहन नहीं करने का आरोप तय किया है.

48 डॉक्टरों का ट्रांसफर रद्द

डॉक्टरों के तबादले रोकने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. इसी क्रम में शनिवार को गलत तरीके से 48 चिकित्सकों के तबादले का आदेश निरस्त कर दिया गया. लेवल वन के 313 चिकित्साधिकारियों के किए गए स्थानांतरण में 48 ऐसे चिकित्सकों के नाम गलत ढंग से सूची में अंकित हो गए थे जो लेवल 2 और लेवल 3 के आयुष दंत अन्य संवर्ग के थे. इसे लेकर तमाम विवाद भी हुये. अंतत: इन सभी 48 चिकित्सकों का स्थानांतरण रद्द कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों की लिस्ट पर मंथन जारी है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!