Lucknow

लखनऊ : आलमबाग एवं चारबाग चौराहों पर खुलेआम मिलावटी खाद्मसामग्री की बिक्री जोरों पर, संक्रमित बीमारी फैलने का संकेत, नगर निगम कुंभकर्णी नींद में

(ओ पी सिंह वैस )

लखनऊ /प्रदेश सरकार महामारी जैसे भयानक बीमारी को रोंकने के लिए करोङों रुपये जहां खर्च कर चुकी है तो वहीं चारबाग स्टेशन के बाहर खुलेआम सङी गली सामग्री धङल्ले से बेंची जा रही है और यही स्थित आलमबाग
तालकटोरा रोड, मवैया में भी यह धंधा निर्बाध रूप से जारी है। सबसे मजे की बात तो ये है कि चारबाग स्टेशन के बाहर जहां नालियां बजबजा रही हैं तो वहीं ठेले पर खुलेआम सिंथेटिक पाऊडर (जो कैंसर कारक है) से दही बनाकर लस्सी एवं बंद मक्खन की दूकानें सजी रहती हैं .

नगर निगम तथा स्थानीय पुलिस प्रति माह हजारों रुपये की अवैध वसूली करके जेबें गरम करने में व्यस्त है तो चंद रूपयों के चलते आम नागरिकों को कैंसर एवं करोना जैसी बीमारी के मुंह में ढकेला जा रहा है। जबकि तमाम मंत्री एवं शासन के अधिकारी चारबाग स्टेशन पर आते हैं। सूत्रों के अनुसार दर्जनों शातिर अपराधी इसमें संलग्न बताये जाते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग तिराहे पर तो खुलेआम दूध में सिंथेटिक पाऊडर मिलाया जा रहा है और फलों के जूस में मीठा केमिकल मिलाने का धंधा जोरों से फैला हुआ है, इसी के साथ आलमबाग के विशेश्वर नगर, जय प्रकाश नगर मुहल्लों में बजबजाती नालियां खुलेआम महामारी जैसी बीमारियों का दावत दे रही हैं और
नगर निगम के अधिकारी अवैध वसूली करने में लगे हैं और सफाई कर्मी दारु पीकर गायब रहना आम बात हो गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!