Lucknow

जमीन के पट्टों की मनमानी में IAS देवीशरण उपाध्याय निलंबित

  • जमीन के पट्टों की मनमानी में आईएएस देवीशरण निलंबित

अजय कुमार, लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार 13 जुलाई जिस 2012 बैच के आईएएस अधिकारी को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत किया था। उन्हें दूसरे ही दिन अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में मनमाने तरीके से बहाल करने के आरोप में निलंबित कर सरकार ने राजस्व परिषद के साथ संबद्ध कर दिया गया है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है।

अलीगढ़ जिला प्रशासन ने इन पट्टों को नियम विरुद्ध दिए जाने पर खारिज करने की संस्तुति की थी। बाद में यह मामला राजस्व परिषद में चला गया था। जिला प्रशासन की स्पष्ट संस्तुति के बाद भी उन्होंने इन पट्टों को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया था।देवीशरण की अलीगढ़ के मंडलायुक्त ने उच्च स्तर पर शिकायत की थी। नियुक्ति विभाग ने उन्हें 13 जुलाई को ही पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बना दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!