Lucknow

गाँव के मुख्य रास्ता पर जलभराव और कीचड़ होने से ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

गाँव के मुख्य रास्ता पर जलभराव और कीचड़ होने से ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

संवाददाता विजयपाल सिंह

हर्रैय्या सतघरवा(बलरामपुर) जहां एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बड़े -बड़े वादे करती हैं लेकिन धरातल पर जमीनी हकीकत कुछ और दिख रहा है

हम बात करते है जनपद बलरामपुर के विकासखण्ड हर्रैय्या सतघरवा के ग्राम पंचायत बसंतपुर के मजरा भटपुरवा में प्राथमिक विद्यालय के बगल से गाँव के लोगों को खेत और आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने का मुख्य मार्ग है ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से आज तक ग्राम सभा में कई प्रधान हुये लेकिन आज तक इस रास्ता का निर्माण नहीं कराया गया हम ग्रामवासियों को अपने खेत को जाने के लिए कीचड़ से होकर जाना पड़ता हैं। ये रास्ता हमारे गाँव का मुख्य निकास है।

रास्ते के बगल में प्रथमिक विद्यालय हैं हम सबके नवनिहाल बच्चे विद्यालय में पढ़ने के जाते है कीचड़ और जलभराव से मच्छर और बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया हैं यदि हम लोगों के रास्ते का समाधान नहीं कराया गया तो हम लोग आने वाले दिनों में ललिया और महराजगंज मार्ग पर चक्का जाम करेंगे।रास्ते के संबंध में दूरभाष के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी अनूप कुमार सिंह से जानकारी करना चाहा तो उनका फोन नहीं लगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि कोई अधिकारी और प्रतिनिधि इस समस्या का निवारण करता हैं कि ग्रामीणों को रास्ते की इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!