Lucknow

महाठग चन्द्र प्रकाश शुक्ल व दीपचन्द्र शुक्ल का नया कारनामा : अब जुटे हैं कम्पनी का पता बदलवाने व बैंक खाता खुलवाने की जुगाड़ में

  • *टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी में इन जालसाजों का आया और कारनामा*
  • *फर्जी चेयरमैन व निदेशक अब जुटे कम्पनी का पता बदलवाने व बैंक खाता खुलवाने की जुगाड़ में*
  • *इन नटवरलालों के विरूद्ध न्यायालय के आदेश पर देवा पुलिस द्वारा चल रही है जांच एवं कार्यवाही*

लखनऊ। जनपद बाराबंकी के टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी में इन जालसाजों का नया कारनामा सामने आया है जिनके द्वारा पहले फर्जी तरीके से कम्पनी में पदाधिकारी बनकर करोड़ों रूपये व अरबों की जमीन हड़पने का प्रयास किया गया।

इसके बाद अब ये कम्पनी के दफ्तर का पता बदलने और बैंक में खाता खोलने की जुगाड़ में जुटे हैं। इनके द्वारा ऐसे कृत्य के बावजूद भी ठोस कार्यवाही न होने से सभी के हौसले बुलन्द है।

ज्ञात हो कि उक्त के सम्बंध में इस समाचार पत्र के 15 अप्रैल के अंक में प्रथम पेज पर‘‘ टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जालसाजी करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज‘‘ शीर्षक ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी है।

जिसमें मौजूदा कम्पनी के डायरेक्टर सुशील कुमार मिश्र की याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाराबंकी ने फर्जी चेयरमैन और निदेशक समेत अरविन्द कुमार पाण्डेय,तृप्ती तिवारी भुअर निरंजनपुर गांधी नगर बस्ती,सत्यवती,लहुरी 147-धर्मदासपुर तहसील सुल्तानपुर के विरूद्ध देवा पुलिस को मुकदमा पंजीकृत कर जांच का आदेश निर्गत किया था। मामले में पुलिस की जांच अभी चल ही रही है।

इधर आधा दर्जन से अधिक जालसाजों में चन्द्र प्रकाश शुक्ल व दीपचन्द्र शुक्ल जो फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड चेयरमैन व निदेशक बताये जा रहे हैं, के द्वारा कम्पनी का पता बबुरीगांव गांधीनगर पुल रायल अवध साइड आफिस बाराबंकी के बजाय अब ये 1/32 विनम्र खण्ड गोमतीनगर बदलवाने की फिराक में जुटे है यहीं नहीं यह जालसाज कम्पनी का खाता खुलवाने के लिए बैंकों का चक्कर भी लगा रहे हैं।

सूत्रों की माने तो इन नटवरलालों की कम्पनी सोसाइटी पंजीकृत कार्यालय में गहरी पैठ है जिसके बलबूते इस तरह का काला कारनामा लखनऊ सहित इर्द-गिर्द के कई जिलों की कम्पनियों में किया गया है और कई जगहों से उन्हें कुछ सफलताएं भी मिली है इसके चलते इनके हौसले बढ़ते जा रहे है।

यहीं कारण है कि इनके ऐसे कृत्य पर अंकुश न लगने से फिर फर्जी चेयरमैन व निदेशक द्वारा टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी में कृत्य को अंजाम दिया गया। फिरहाल इस कम्पनी के डायरेक्टर सुशील कुमार मिश्र की सक्रियता से मामले में जांच शुरू हो गयी है। अब देखना यह है कि इन जालसाजों को जेल की सलाखों में जाना पड़ेगा अथवा कम्पनी सोसाइटी पंजीकृत कार्यालय से इन्हें संरक्षण मिलता रहेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!