होली त्योहार को लेकर टांडा तहसील सभागार मे शांति कमेठी की हुई बैठक
टांडा (अम्बेडकरनगर) होली त्योहार को लेकर टांडा तहसील सभागार मे शांति कमेठी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक सजय राय ने होली त्योंहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।त्योहार के दौरान सरारती तत्वो खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक सजय राय ने कहा की यह त्योहार भाई चारे का त्योहार है।जिस तरीके से त्योंहार मनाया जाता है ,उसी तरीके से मनाएं, हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारा के साथ मनाएं ,आपके सहयोग व तालमेल व बड़े बुजुर्गों की विरासत और सामाजिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जो लोग रंग से परहेज करते है.
उन पर रंग ना डालें और ऐसे लोगभी करें ,अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके।इस बैठक मे एसडीएम अशोक कनौजिया, सीओ सतोष कुमार,एस डी एम बसत लाल ,टांडा कोतवाल विजेन्द्र शर्मा, अलीगंज थाना अध्यक्ष नागेन्द्र सरोज,एस एस आई सर्वेन्द्र आसथाना, कास्टेबल कुशल पाल,कंपनी कमांडर सैयद शहंशाह हुसैनआदि लोगउपस्थित रहे.