Local

होली के त्यौहार को देखते हुए डीएम एवं एसपी महराजगंज के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!

दिनांक 12-03-2022 को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहार होलिका दहन/ होली के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारियों, थानाध्यक्षों, संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं धर्म गुरुओं के साथ समीक्षा बैठक कर आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक व सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डीएम व एसपी ने कहा कि आगामी त्यौहार आपसी सौहार्द्र और शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल मनाएं, होली के मौके पर आपसी भाईचारा कायम रखा जाए। किसी ने भी अराजकता की तो सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम व सीओ अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे। किसी भी प्रकार के विवाद को त्वरित खत्म करेंगे।

सभी एसडीएम व सीओ अपने अपने संबंधित थानों पर शांति समिति की बैठक करेंगे, जिससे त्योहारों में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और सभी थानों में टीमें गठित की गई हैं जो मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करेंगी। सभी एसओ व चौकी इंचार्ज अपने अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष तथा जनपद के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, तथा संभ्रांत व्यक्ति एवं धर्मगुरु उपस्थित रहे ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!