टांडा में रंगों का त्योहार होली का अब चढने लगा सुरूर, देखें Video
टांडा(अंबेडकरनगर): टांडा में रंगों का त्योहार होली का सुरूर अब चढने लगा है होली का त्योहार मनाने के लिए लोग दुकानों से गुझिया व नमकीन आदि खरीदना शुरू कर दिये है वही रंगो की दुकाने सजने के बाद पिचकारियां और रंग भी लोग खरीदना शुरू कर दिये है होली पर केमिकल युक्त कलर की बजाए हर्बल कलर नागरिकों की पहली पसंद बना हुआ है। टांडा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में जगह जगह हर्बल कलर व गुलाल की दुकानें सज गई हैं।
विगत वर्ष की तुलना में इस बार हर्बल कलर व गुलाल के दाम में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दाम में वृद्धि का खरीदारी पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है। वैसे तो होली पर्व शुक्रवार को मनाया जाना है, लेकिन रंगों की खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। सुबह से संबंधित बाजारों में लोगों का रंग व पिचकारी खरीदने का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहता है।
इस बार होली पर केमिकल युक्त कलर च गुलाल से आमतौर पर ज्यादातर नागरिकों ने दूरी बना रखी है। टांडा चौक के दुकानदार राजेश ने बतायाकि विगत वर्ष की तुलना में रंग व गुलाल के दाम में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आरारोट गुलाल इस बार 200 रुपये प्रति किग्रा हो गया है। हर्बल गुलाल का दाम विगत वर्ष जहां 475 रुपये प्रति किया था, तो वहीं इस बार बढ़कर 550 रुपया प्रति किलोग्राम हैl
दुकान करने वाले हर्षित गुप्ता ने कहा कि दाम तो बढ़े हैं, लेकिन इनकी खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है। हर्बल कला व गुलाल की मांग विगत वर्षों की तुलना में बढ़ी है। लोगों की मांग को देखते हुए हर्बल रंग व गुलाल की भारी मात्रा में दुकानदार बेच रहे हैं।