स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में देखी हकीकत
जलालपुर।अंबेडकरनगर। स्वास्थ मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम ने जलालपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों का निरीक्षण कर पोषण और बिफस कार्यक्रम की हकीकत देखी और इसमें और बेहतर करने का निर्देश दिया।स्वास्थ्य टीम की सदस्य कुमोलिनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शिव देवी के साथ अन्य सदस्यों ने नगपुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुँची।
माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।उन्होंने कहा कि किशोरियों में रक्त की कमी होना आम बात है।इसीलिए सभी किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से आयरन और फोलिक एसिड का टेबलेट नियमित रूप से देना अनिवार्य है।उन्होंने यहां उपस्थित किशोरियों से उनके खानपान के बाबत पूछताछ किया।और पूछा कि यहाँ की स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी बिभाग आयरन व फोलिक एसिड की गोली दे रहा है कि नही।
इसकी हकीकत देखने के लिए स्वास्थ्य टीम ने किशोरियों के घर जाकर परिजनों से बातचीत किया और उन्हें नियमित टेबलेट सेवन की अपील किया।इसके बाद टीम ने जीजीआईसी जलालपुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर विद्यालय पहुँच किशोरियों से मुलाकात किया।स्वास्थ्य टीम के सदस्यों ने किशोरियों को अलग अलग बुलाकर एकांत में उनके रहन सहन व पौष्टिक आहार के बाबत जानकारी लिया।
मंडल कोऑर्डिनेटर आलोक द्ववेदी ने यहाँ मौजूद आंगनबाड़ी, शिक्षकों से अपील किया कि एनीमिया से ग्रस्त किशोरियों को चिन्हित कर उन्हें आयरन व फोलिक एसिड की टेबलेट खिलाने में सहयोग करे जिससे किशोरियों का समुचित विकास हो सके।टीम की मुखिया कुमोलिनी ने गुण, चना,सहजन की पत्ती, चुकंदर, गाजर,सोया,बथुवा,मेथी,पालकी के उपयोग पर जोर दिया।इस अवसर पर आंगनबाड़ी सकुंतला वर्मा,सुमित्रा मौर्या के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे।