Local

सपा बसखारी कार्यालय में अहमद हसन के निधन पर आयोजित हुई शोकसभा

टांडा(अम्बेडकरनगर) ; समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता व विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन का डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इंतिकाल हो गया उनकी मृत्यु पर समाजवादी पार्टी बसखारी के कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा में सपा कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत्यु आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Also read : महंगे कपड़े और भारी गहने पहनने पर नहीं मिलेगा खाना, रेस्टोरेंट के नए नियम से सोच में पड़ गए नेता-अभिनेता

सोकसभा में विधान सभा उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि अहमद हसन नेक दिल इंसान थे वह हमेशा गांव गरीब मजदूर की बात करते थे समाजवादी पार्टी में रहकर उन्होंने विधानसभा में गरीबों की आवाज बन कर रहे उन्होंने कहाशोकसभा किउन्होंने कहा कि इनके निधन से समाजवादी पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैजिसकी भरपाई संभव नहीं हैl

सोक सभा मे चांद खा,फिरोज अहमद सिद्दीकी, महेंद्र यादव, मंगरु गुप्ता ,आदित्य त्रिपाठी, घनश्याम चौरसिया,विनोद कनौजिया,शकील खा,नप्रमोद तिवारी ,रमेश तिवारी ,रिता चौहान, आदि मौजूद रहे । अहमद हसन साहब के इंतेकाल की सूचना पर तत्काल प्रभाव से सभी कार्यक्रम को स्थगित करते हुए चुनाव कार्यालय को बन्द कर दिया गया,इनके मृत्यु का समाचार मिलते ही बसखारी व किछौछा में शोक कि लहर दौड़ गई ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!