Local

सड़क सुरक्षा को सिर्फ नारा नहीं अपनी जीवनशैली बनाएं- आर सी भारतीय,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/फरेन्दा

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत ए आर टी ओ महराजगंज आर सी भारतीय द्वारा महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए फरेंदा के बाईपास रोड के साथ-साथ फ्लाईओवर के नीचे एनसीसी कैडेट के साथ सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

हाथ में पर्चे लिए एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया साथ ही उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित किया. ए आर टी ओ महराजगंज आर सी भारतीय ने व्यक्तिगत तौर पर सभी चालकों को यातायात नियमों के पालन, सीट बेल्ट, हेलमेट आदि के लिए जागरूक किया तथा यह कहां की यातायात सुरक्षा नियमों को हमें अपने जीवन में शामिल करना चाहिए यह हमारी जिम्मेदारी है.

सड़कों पर सुरक्षित चलने से न केवल दो हमारा व्यक्तिगत और पारिवारिक लाभ होता है बल्कि इससे समाज और देश का भी काफी लाभ होता है. हमे सड़क सुरक्षा के लिए अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए जिससे कि सड़कों पर हादसों की संख्या कम से कम की जा सके. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम की भी सराहना की और बताया कि छात्र जीवन में इस तरह के कार्यक्रम से हम समाज में अभूतपूर्व बदलाव ला सकते हैं.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!