शहर को हरा भरा रखने के लिए बागबान फाउंडेशन संस्था ने पौधा मय ट्री गार्ड के लगाया
-
शहर को हरा भरा रखने के लिए बागबान फाउंडेशन संस्था ने पौधा मय ट्री गार्ड के लगाया
टांडा(अम्बेडकरनगर) पर्यावरण और प्रकृति के लिए अपने शहर को हरा भरा रखने के लिए बागबान फाउंडेशन संस्था ने अपने भव्य अभियान को जारी रखते हुए पौधा मय ट्री गार्ड के साथ विभिन्न स्थानो पर लगाया तथा जहां-ट्री गार्ड खराब थे उसे बदला गया ।
बागवान फाउंडेशन के अध्यक्ष विशु सलूजा ने कहा कि निरंतर अपने कार्य को करने के लिए हमारी टीम संकल्पित है आप सभी इसी तरह से हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे उन्होंने कहा कि वृक्ष इस धरा का आभूषण है इसे लगाने से ही धरती का श्रृंगार होता है पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को अपने मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान पौधे अवश्य रोपित करने चाहिए कहा कि वृक्ष ही हमें जीवन देते है इससे हमें लकड़ियां, पत्तियां और छाल प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी होता है.
भारी वर्षा के समय मिट्टी के कटान को पेड़ ही रोकता है हमें वृक्षों की कटान नहीं करनी चाहिए और अधिक से अधिक पौधे अपने आसपास लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण शुद्ध हो इस मौके पर बागबान फाउंडेशन के विशू सलूजा ,दिनेश मौर्य, अनिल कन्नौजिया, श्रवण गुप्ता,अमर शंकर वर्मा ,तथा रणविजय यादव जी , सहाबुद्दीन हकीम जी ,सेराज भाई बाँसुरी वादक ,शंकर जैसवाल ,श्याम मोहन ,सुभम गुप्ता,आदि लोग उपस्थित रहे.