विधानसभा चुनाव में ईवीएम व वीवीपैट के लिए प्रशिक्षित हुए मजिस्ट्रेट
विधानसभा चुनाव में ईवीएम व वीवीपैट के लिए प्रशिक्षित हुए मजिस्ट्रेट।
हिन्दमोर्चा न्यूज महराजगंज।
विधानसभा चुनाव 2022 में निष्पक्ष मतदान को लेकर शनिवार को सेक्टर मजिस्ट्रेटों व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल व पीडी राजकरन पाल ने ईवीएम व वीवी पैट के संचालन की पूरी जानकारी दी।
सीडीओ ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैट के संचालन की जो किताब आप लोगों को दी गई है, उसे भली भांति पढ़ लें। इसमें सभी तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईवीएम व वीवी पैट को चलाकर प्रैक्टिकल भी कराया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सत्येन्द्र कुमार भी पहुंचे। उन्होंने मशीन के बारे में पूरी तरह से जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया। कहा कि जो चीज न समझ में आए, उसे बार बार पूछिए। बार-बार समझाया जाएगा। बाद में किसी प्रकार की लापरवाही पर बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज।
भारत नेपाल की खुली सीमा से चुनाव के समय अपराधी नेपाल में घुस रहे है, और अपने को बचाते हुये छुपे हुये है । खुली सीमा से तस्करी भी जम कर हो रही है । खुली सीमा पर चेकिंग नही हो रही है । सोनौली बार्डर के एक नम्बर गेट पर चेकिंग हो रही है ।
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक ऐसे कुल 36 बदमाश हैं जो कि विदेश में छिपे हैं या फिर विदेश के रहने वाले हैं। यानी इसमें नेपाल के बदमाशों की भी संख्या शामिल है।
दरअसल भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर कई बदमाश वारदात के बाद नेपाल भाग जाते हैं।
यूपी की पुलिस बदमाशों की सूचना पर नेपाल भी जाती है और वहां की पुलिस से मदद के बाद कई बार उन्हें पकड़कर ले आती भी है लिहाजा कई बदमाश ऐसे भी हैं जो नेपाल के अलावा अन्य देश में भी छिपे हुए हैं। इसमें कोरिया, बैंकाक, थाईलैंड आदि शामिल हैं। इसके अलावा सऊदी अरब में भी यहां के कुछ अपराधी बैठे हैं।
तमाम ऐसी घटनाएं हैं जिसमें आरोपित के विदेश में होने की पुलिस के पास सूचना तो है लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने से जुड़ी तमाम कार्रवाई के चलते पुलिस इस मामले में चुप्पी साधी रखती और उनके अपने देश लौटने का इंतजार करती है।