लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन
लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन
लहरपुर सीतापुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। परिवार कल्याण शिविर में परिवार कल्याण अपनाने के लिए 78 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें से 3 महिलाओं का पंजीकरण जांच के उपरांत रद्द कर दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि 75 महिलाओं का सफल ऑपरेशन सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र शाही के द्वारा किया गया। अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा के अनुसार फाइलेरिया उन्मूलन के तहत आगामी 9 मार्च तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित हाइड्रोसील मरीजों का सफल निशुल्क ऑपरेशन डॉक्टर अभिजीत सैनी द्वारा किया जाएगा।
जाम की झाम में फंसा लहरपुर का शहर बाजार चौराहा
लहरपुर सीतापुर। नगर शहर बाजार चौराहे पर प्राइवेट बस वालों की दबंगई के चलते जाम की समस्या से जनता को जूझना पड़ता। बताते चलें कि क्षेत्र में डग्गामार बसों की भरमार है नगर का शहर बाजार चौराहा हो या मजाशाह चौराहा हर जगह सवारियों को बैठाने के चक्कर में बस चालक अपनी दबंगई के चलते सड़कों पर ही बसों को खड़ा कर देते हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl
आज भी ऐसा हुआ नगर के शहर बाजार पर में एक प्राइवेट बस सड़क पर ही खड़ी कर दी गई जिससे लंबा जाम लग गया काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है वही आपको यह भी बताते चलें कि लहरपुर से बस निकलने का जो समय निर्धारित किया जाता हैl
ऐसा प्राइवेट बसों को समय के बाद ही निकाला जाता है जिसके बाद बस चालक नगर में ही तेज रफ्तार से बस लेकर निकलते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, वहीं क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की भरमार है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।