Local

लखनऊ में रात एक बजे पहुंचे बिजली का मीटर लगाने, मामला खुला तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटे गए कर्मचारी

लखनऊ। बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं, शनिवार की रात्रि करीब एक बजे एवरेडी चौराहे पर स्थित 240 वर्ग फीट के मकान में मीटर लगाने पहुंच गए। महेंद्र नाम के व्यक्ति ने उक्त परिसर पर आनलाइन कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और मिलीभगत करके विवादित संपत्ति पर रात एक बजे मीटर व केबल लगवाया जा रहा था।

दूसरे पक्ष मुइनुद्दीन को पता चल गया, ताे विरोध शुरू हो गया और फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मौके पर पहुंची बाजार खाला पुलिस ने बिजली कर्मी मोबिन और अमित को पकड़ लिया, वही महेंद्र व उसका भाई मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर बाजार खाला शैलेंद्र सिंह के मुताबिक संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत मोहन मीकिंस में काम करने वाले शिव संपत्ति लाल द्वारा वर्ष 2017 में मोइनुद्दीन के नाम है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं ऐशबाग के अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोप महेंद्र के खिलाफ पहले भी इसी मामले को लेकर एक मुकदमा दर्ज है। फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर बिजली कनेक्शन लिया जा रहा था। बिजली कर्मियों ने अपने वरिष्ठों को भी इस मामले को लेकर अंधेरे में रखा। अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव ने बताया कि जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि किस आधार पर चूक हुई और बिजली कनेक्शन को लेकर जो दस्तावेज दिए गए उसे दिखवाया जाएगा। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश तेज कर दी है। बता दें कि संपत्ति काफी महंगी बताई जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!