रेवेन्यू बार एसोसिएशन तहसील नौतनवां का शपथ ग्रहण उपजिलाधिकारी नौतनवा द्वारा कराया गया
हिन्दमोर्चा न्यूज महराजगंज/ नौतनवां।
महराजगंज: नौतनवां तहसील सभागार में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उपजिलाधिकारी नौतनवां ने फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
उसके बाद रेवेन्यू बार एसोसिएशन तहसील नौतनवां के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान अधिवक्ताओ और मंच पर आसीन उपजिलाधिकारी नौतनवां, तहसीलदार नौतनवा,नायब तहसीलदार नौतनवां तथा चेयर मैन नौतनवां गुड्डू खान का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि चेयर मैन गुड्डू खान को बुलाऊ और तथा यह भी मांग की तहसील प्रांगण में शुलभ शौचालय एवं पुस्तकालय में सहयोग करे. और हमारे समक्ष जो भी समस्याए आएगी उसे मै निस्तारित करने का पूरा प्रयास करुगा।
इस अवसर पर नौतनवां चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि हमारे परम मित्र नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने जो मांग की है इस समय आचार संहिता लगा हुआ है चुनाव के बाद जो भी सहयोग होगा मै करुंगा. और नव निर्वाचित सारे पदाधिकारियों को बधाई दिए.
आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी नौतनवा,तहसीदार नौतनवा,नायब तहसीलदार नौतनवा ने भी नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव सहित सारे पदाधिकारियों को बधाई दी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर नौतनवां व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संतोष जैयसवाल को नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने माला पहना कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में भा.
जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नौतनवां अजय अग्रहरी, एवं अधिवक्ता गण में नागेन्द्र शुक्ल, अरुण सिंह, योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, हरिशंकर लाल श्रीवास्तव, राजेश कुमार वर्मा, सुमित श्रीवास्तव, आशीष कुमार श्रीवास्तव, पुनीत कुमार श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, अनिल कुमार, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, मनोज सिंह, अजय कुमार यादव, संजय सोनी, विजेंद्र मणि त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी, जगनारायण शर्मा, सरदार सतपाल सिंह, सहित भारी सख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज।