Local

मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज एवं डी. ए. वी. एकेडमी के तत्वावधान में प्रशिक्षण शिविर का समापन

टांडा (अम्बेडकरनगर) मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज एवं डी. ए. वी. एकेडमी के तत्वावधान में दिनाँक 7 दिवसीय  आर्य वीरांगना एवं आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः वैदिक यज्ञ के पश्चात मुख्य अतिथि अयोध्या मंडलायुक्त नवदीप रिनवा द्वारा ध्जारोहण के पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर सैमुअल पाल एन. एवं मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज की आर्य वीरांगनाओं एवं डी.ए.वी.एकेडमी टाण्डा के छात्र छात्राओं ने अपने मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों के मन को मोहित किया।

दिल्ली से पधारे व्यायाम शिक्षक हरी सिंह  के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पैंतीस प्रशिक्षण प्राप्त आर्य वीरों ने व्यायाम, लाठी, जूडो, मल्लखम्भ, स्तूप निर्माण एवं रस्सा व्यायाम के अपने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की झांकी लोगों के आकर्षण केंद्र रही ।

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहाकि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों मे शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापो की भी जानकारी होती है जिससे उनके भीतर कौशल विकास होता है । आर्य समाज ने हमेशा संस्कारयुक्त शिक्षा देने का कार्य किया है । विशिष्ट अतिथियों सैमुअल पाॅल एन ने कहाकि विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जिससे उनके भीतर संस्कार का भाव रहे समय- समय पर ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में होना चाहिए।

दोनो अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों द्वारा छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया और इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा भी की। समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रशिषा श्रीवास्तव, डी.ए.वी. एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री अशोक पाण्डेय, श्री भूपेंद्र नाथ मेहरोत्रा, श्री संजीव जायसवाल आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। अन्त में शिविर के संयोजक एवं विद्यालयों के प्रबंधक आनन्द कुमार आर्य ने सभी आगंतुको का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । शांतिपाठ एवं जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!