Local

माइनर नहर फटी कई बीघा फसल हुई बर्बाद

लहरपुर सीतापुर। क्षेत्र से गुजरने वाली माइनर नहर की पटरी ग्राम नेवादा में एक बार फिर अज्ञात कारणों के चलते मुजम्मिल के 3 बीघा गेहूं लगे खेत में फटी। मुजम्मिल के खेत में नहर फटने से उसके गेहूं की फसल नष्ट हो गई है और खेत में मिट्टी भर गई है।

बार-बार नहर की पटरी फटने से डरे ग्रामीणों एवं किसानों ने नहर पटरी फटने की सूचना अवर अभियंता को दी, सूचना पाते ही अवर अभियंता के द्वारा नहर का पानी बंद करा दिया गया, जिससे किसानों का भारी नुकसान होने से बच गया और नहर का पानी पास के तालाब में जाकर भर गया इससे किसानों की खड़ी फसल पानी में डूबने से बच गई।

नहर फटने से केवल मुजम्मिल के गेहूं के खेत को नुकसान पहुंचा है मुजम्मिल के अनुसार लगभग ₹15000 मूल्य की फसल नष्ट हो गई है। ज्ञातव्य है कि विभागीय उदासीनता के चलते, लहरपुर माइनर नहर बार-बार कमजोर पटरियों के चलते फट जाती है और नहर का पानी किसानों की खडी फसल में भर जाता है जिससे उनको नुकसान उठाना पड़ता है।

ज्ञातव्य है की लहरपुर माईनर नहर बिगत 27 दिसंबर को ग्राम नेवादा के सामने फट गई थी, जिससे जहां किसानों की खड़ी फसल पानी में डूब गई वही गांव के आधा दर्जन मकानों में नहर का पानी भर गया था, नहर विभाग द्वारा विगत 4 जनवरी को नहर पटरी की मरम्मत कराकर पानी को छोड़ा गया था परंतु मात्र 24 घंटे में ही उक्त नहर उसी स्थान पर विगत 5 जनवरी को दोबारा फट गई थी जिसकी विभाग द्वारा काफी समय तक मरम्मत नहीं कराई गई थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!