महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बालेश्वर महादेव धाम में उमङा जन सैलाब
-
परंतु अभी तक बालेश्वर धाम तक मार्ग न होने के कारण पहुंचना हो रहा दुर्लभ
जनपद सीतापुर के विकास खंड सिधौली के अंतर्गत बेरसापुर गांव के समीप गोमती तट पर स्थित बालेश्वर महादेव का प्राचीन धाम आज भी अपनी महिमा का बखान कर रहा है बताते चलें कि बालेश्वर महादेव का स्थान प्राचीन स्थान है जहां पर सैकड़ों लोग प्रतिदिन दर्शन हेतु आते रहते हैं और और किसी त्यौहार विशेष पर तो हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु भोले से अर्जी लगाते हैं भगवान शिव उन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण भी करते हैं ऐसा लोगों का मानना है.
प्रसिद्ध बालेश्वर धाम में प्रतिवर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता जहां पर रात और दिन बराबर रंगारंग कार्यक्रम किया जाता है जहां हजारों दर्शक उपस्थित रहते हैं इतने प्राचीन व मान्यता वाले स्थान तक जाने के लिए अभी तक कोई सङक का निर्माण नहीं हो सका है जहां श्रृद्धालुओं का पहुना कठिन है वहां तक बङे वाहन बहुत ही दिक्कतों का सामना करके पहुंच पाते हैं अतः मंदिर संचालक महोदय श्री मिश्रा, व बेरसापुर प्रधान प्रतिनिधि श्री सतीश जी ,का सरकार व उच्चाधिकारियों से निवेदन है कि कृपया इस प्राचीन तीर्थ स्थल की तरफ एक नजर जरूर डाले.
जहां एक नहीं अनेकों अधिकारी गण रुद्राभिषेक भी करने आते हैं पर इस स्थल के विकास की तरफ कोई नजर नहीं डालता तथा मंदिर समिति के सदस्यों अजय बाजपेई (मंदिर पुजारी),व पवन सिंह, अर्जुन सिंह,चन्नू पाण्डेय, अनुपम पाण्डेय, आलोक सिंह,अरुन सिंह, सूर्य बक्स सिंह,राज सिंह,मंगेश सिंह,ओमबीर सिंह, गिरिजा शंकर बाजपेई, दयाराम, विनोद, मूलचंद,आदि कार्यकर्ता गण जो कि निरंतर प्रयास कर रहे हैं।