Local

महराजगंज में तमाम कोशिशों के बाद भी, नहीं टूट सका पिछले मतदान का रिकार्ड!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!

जिले में लाख कोशिशों के बाद भी 2017 विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग का रिकार्ड नहीं टूट पाया। शाम तक प्रशासन ने 59.55 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी। यही रिपोर्टिंग बाहर भी हुई है। लेकिन इसमें मामूली बढ़त की गुंजाइश बनी हुई है, क्योंकि कुछ बूथों पर देर रिपोर्टिंग के बाद भी लोग कतार में खड़े थे और पीठासीन की डायरी से भी वोटिंग प्रतिशत का मिलान होगा।

इस बार हर दो-दो घंटे में पड़े मतों का प्रतिशत भी पिछले चुनाव से कम रहा। 2017 में जहां 62.71 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं इस बार 59.55 फीसदी ही मतदान हो सका। हालांकि जिला प्रशासन ने मतदान का रिकार्ड तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया था। जिले में 2012 के विधानसभा चुनाव में 60.80 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। 2017 में मतदाताओं ने उत्साह दिखाया और मतदान प्रतिशत बढ़कर 62.71 फीसदी हो गया।

2017 के रिकार्ड को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने पूरा प्रयास किया था। रन फार वोट, स्कूटी रैली, तमाम प्रतियोगिताओं के साथ ही प्रशासन गांव-गांव पहुंचा। एक लाख लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने को फोन हुए। चार लाख लोगों को प्रशासन ने अपने अभियानों के तहत जागरूक भी कयिा, लेकिन पिछला रिकार्ड नहीं टूट सका और जिला 59.55 फीसदी पर ही रुक गया।

इस बार शुरुआती मतदान की रफ्तार ही कम रही। दिन में बूथ के बूथ सूने दिख रहे थे। बूथों के बार पहले जैसी भीड़ भी नहीं दिखी। सुबह नौ बजे जिले में 8.75 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। 11 बजे मतदाताओं ने उत्साह दिखाया तो मतदान का ग्राफ 21.5 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर एक 01 बजे तक मतदान में तेजी बना रहा।

एक बजे तक 35.32 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। लेकिन दोपहर में मतदान थोड़ा थम सा गया। अपराह्न 03 बजे तक 47.54 प्रतिशत वोट पड़ा। पांच बजे 57.38 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। वहीं छह बजे तक 59.55 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

कितने बजे कितना प्रतिशत मतदान हुआ,

विधान सभा- 09-11- 01 – 03 – 05 – 06 बजे,

फरेंदा- 07- 19.5-32.6-45.2-54.53- 58.13,

नौतनवा- 09- 20.5-35- 46- 56.57- 58.12,

पनियरा- 08- 24- 37- 47- 58.35- 60.52

सदर- 10- 25- 34- 47- 58.83- 60.67

सिसवा- 8.5- 18.5-38- 52.5-58.60- 60.35

जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लिए तमाम प्रयास किए गए थे। 70 फीसदी से अधिक मतदान की उम्मीद को लेकर कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन 60 फीसदी ही मतदान हुआ।

सत्येन्द्र कुमार, डीएम,

हिन्दमोर्चा ब्यूरो महराजगंज गिरधर सिंह

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!