Local

बृजमगंज क्षेत्र में जमीनी मारपीट में घायल युवक की मौत, तीन के खिलाफ केस!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/बृजमनगंज!

जमीनी विवाद को लेकर बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम करमहा टोला जुनरबी में मारपीट में घायल युवक ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। मारपीट में घायल युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों की तहरीर पर एक महिला समेत तीन आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हो गया है।

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित घटना के बाद फरार हैं। एसपी प्रदीप गुप्ता सोमवार को मृतक के घर पहुंचे। परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिया।

गांव निवासी जोगिन्दर पुत्र धर्मराज (30) रविवार को अपने खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान आरोपित अपने परिजनों संग आए। आरोप है कि जोगिन्दर को लात-घूसों से पीटने लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंह से खून निकलने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर जोगिन्दर के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। उस समय जोगिन्दर खेत में गिरा पड़ा था।

परिजनों ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। डायल-112 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन बिना कोई कार्रवाई के किए आश्वासन देकर चले गए। परिजन घायल जोगिन्दर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी ले गए। परिजनों का कहना है कि प्राथमिक इलाज के बाद जोगिन्दर को घर भेज दिया।

कहा कि सुबह रिपोर्ट आने के बाद इलाज होगी। इसके बाद परिजन जोगिन्दर को लेकर घर चले गए, जहां सोमवार की सुबह पांच बजे जोगिन्दर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसओ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मारपीट के दौरान घटना की सूचना देने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसओ चुप्पी साध गए।

बताया कि प्रकरण में मृतक के परिजन की तहरीर पर आरोपित दो सगे भाई संदीप व सर्वजीत के अलावा उनकी मां के खिलाफ धारा 304, 323, 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।

मारपीट में घायल युवक की मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

देवेन्द्र प्रताप सिंह- थानाध्यक्ष बृजमनगंज!

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!