बीते एक महीने पहले हुआ था अटल खेल मैदान का उद्घाटन सच्चाई अब आ रही है सामने
राजा
अम्बेडकरनगर । अटल खेल मैदान का उद्घाटन महीनों पहले बड़े उल्लास के साथ फीता काट कर उद्घाटन वाया गया था | धीरे-धीरे सच्चाई अब सामने आने लगी ,आपको बताते चलें कि जिले के अकबरपुर विकास खंड क्षेत्र बेलउवा बरियारपुर में अटल खेल मैदान का उद्घाटन महीनों पहले हुआ था,लेकिन अब उसकी हालत एक-एक दिन बदतर होती दिखाई दे रही है,कहीं समरसेबल का तार जला तो कहीं मेन गेट से नेम प्लेट ही गायब है | इस मैदान का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा व जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन के द्वारा विधिवत पूजापाठ फीता काट कर किया गया था |
19.96 लाख की लागत से दो एकड़ जमीन में बने इस खेल मैदान को ग्रामीणों के लिए बनवाया गया था जिसमें बच्चों के दौड़ने के लिए मैदान,फुटबॉल मैदान, क्रिकेट , एक कबड्डी, बैटमिंटन कोर्ट चेंगिज रुम एवं ओपन जिम वॉलीबॉल और खेलने की इत्यादि सुविधा उपलब्ध है | जब इसका जायजा लेने मीडिया कर्मी पहुंची तो वहां पता चला ना तो उस अटल खेल मैदान में किसी को देखरेख करने के लिए रखा गया है। वहा लगे नेमप्लेट को तोड़कर निकाल दिया गया है,और उसको लाल कपड़े से ढक दिया गया है।
अंदर जाकर जब ओपन जिम मशीनों को चेक किया गया तो किसी का सीट टूटा है,तो कहीं वॉलीबॉल की जाली ही फटी मिली, खेल मैदान में साफ-सुथरे की जगह वहां कंकड़ और पत्थर देखने को मिला और जब शौचालय का जायजा लिया गया तो वहां हाथ मुह धुलने की टोटी में पानी ही नहीं आ रहा था |अंदर जाकर बाथरूम चेक किया गया,वहां पर भी इस पानी की समस्या दिखी 19.96 लाख की लागत से बने अटल खेल मैदान की हालत अब बदतर होती दिखाई दे रही है। ग्राम प्रधान महेंद्र यादव सिक्योरिटी और एडीओ के संरक्षण में बने अटल खेल मैदान की हालत एक महीने में यह है। तो आगे क्या होगा ।