Local

बारात के सामने बोली दुल्‍हन-ये निकाह कुबूल नहीं, पुलिस बुलाई और प्रेमी संग कर ली शादी

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में सोमवार की सुबह एक दुल्‍हन ने बारात के सामने कह दिया कि ये निकाह उसे कुबुल नहीं है। इतना ही नहीं दुल्‍हन अपने प्रेमी से निकाह कराने की गुहार लगाने थाने पहुंच गयी। लड़की, पुलिस के साथ वापस घर लौटी और यही बात अपने परिवारवालों के सामने दुहरा दी।

पुलिस ने लड़की के पिता और दूल्हे पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाया और मामले में समझौता कराया। पुलिस के समझाने-बुझाने पर अंतत: दोनों पक्ष राजी हो गए दुल्‍हन का निकाह उसके प्रेमी के साथ करा दिया गया। उधर, कुशीनगर के ही नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नन्दन छपरा गांव से आई बारात वापस लौट गई।

दुल्‍हन की शिकायत सुन सकते में आ गए पुलिसवाले

अपनी शादी से इनकार करने के बाद थाने पहुंची दुल्‍हन की शिकायत सुन पुलिसवाले भी सकते में आ गए थे। दुल्‍हन ने पुलिस से कहा कि उसके परिवार के लोग जबरन उसका निकाह करना चाहते हैं जबकि वह अपनी शादी नगर पंचायत रामकोला में अपने प्रेमी के साथ करना चाहती है। पुलिस ने उसकी बात ध्‍यान से सुनी और तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए उसे साथ लेकर उसके घर पहुंच गई। पुलिस ने लड़की के पिता और लड़के के पिता को को समझाया और थाने बुला लिया। थाने पर लंबी बातचीत के बाद आखिरकार दोनों पक्ष तैयार हो गए और दुल्‍हन की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी गई। इसके बाद नेबुआ नौरंगिया से आई बारात वापस लौट गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!