बसपा शासन काल के विकास का बखान कर पार्टी प्रत्याशी ने मांगा वोट
टांडा(अम्बेडकरनगर) ; बहुजन समाज पार्टी विधानसभा टाडा प्रत्याशी शबाना खातून के समर्थन में युवाओं ने भी अपनी ताकत झोकी ,वही उनके पति सैयद गौश अशरफ द्वारा जनसंपर्क तेज कर दिया गया है इनके द्वारा गांव गली से लेकर हर जगह चुनाव प्रचार डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है क्षेत्र के युवा मतदाता अब धीरे-धीरे बहुजन समाज पार्टी से जुड़ते दिखाई पड़ रहे हैंl
जिससे बहुजन समाज पार्टी का ग्राफ बढ़ता दिखाई देने लगा है ऐसे में यह चुनाव क्या गुल खिलाएगा इसका फैसला 10 मार्च को होगा , ऐसे में बहुजन समाज पार्टी का ग्राफ ऊपर उठ जाने की उम्मीद जताई जा रही है युवा मतदाताओं के जुड़ने से पार्टी में खासा उत्साह है युवाओ की कई समूह टोलियां बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए निकल पड़ी है जनसंपर्क के दौरान शबाना खातून ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में अंबेडकरनगर का जितना विकास हुआ उतना किसी भी पार्टी की सरकार में नहीं हुआl
मेडिकल कॉलेज ,राजकीय इंजीनियरिंग कालेज,बालिका इंटर कॉलेज व सड़कों का विकास आदि बसपा शासनकाल में हुआ , जबकि अन्य राजनीतिक पार्टियां धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं बहन मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगीl
उन्हें कहाकि टांडा विधानसभा से बसपा की जीत निश्चित है सपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को धोखा दिया है बसपा सर्व समाज की बात करती है 10 मार्च को बहुजन समाज पार्टी की जीत तय है इस संपर्क अभियान मेंमो अमीर खान।इसदौरान ,शहनवाज, ,शाहनवाज , अरशदमियां, माही मुदस्सिर फिरोज अहमद आदि मौजूद रहे ।