बंजर भूमि में अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत, लेखपाल ने लगाई गोल- माल रिपोर्ट और डांट कर भगाया
👉 मामला सदर तहसील क्षेत्र के डैयाडीह गांव का
Report : राजा
अम्बेडकरनगर । जिस गाटा संख्या की जमीन पर शिकायतकर्ता ने पैमाइश कराने की मांग की उस पर नहीं बल्कि लेखपाल ने कहीं और पैमाइश कर अधिकारियों गुमराह करके आदेश का किया पालन सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ाने का काम करते है लेखपाल ।
पीड़ित नौशाद अली पुत्र मंजूर अली निवासी मुबारकपुर डैयाडीह तहसील अकबरपुर ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गाटा संख्या 140 / 0.396 पर बंजर जमीन से आए हुए मुख्य रास्ते को कुछ लोगों द्वारा कब्जा करके उस पर फसल उगाई जाती है । जब भी रास्ते की कोई बात करता है । तो अवैध कब्जा धारक मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इसीलिए नौशाद अली ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर शांति व्यवस्था के माध्यम से पैमाइश कराने की मांग की है ।
बंजर जमीन रास्ते खलिहान जैसे जमीनों को चिन्हित करके उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाए पिछले महीने दो मई को नौशाद अली ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर पैमाइश कराने की मांग की कुछ दिन पहले क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश तो किया गया लेकिन सरहद की वजह बीच से ही पैमाइश करना शुरू कर दी जो कि पीड़ित ने गाटा संख्या 140 / 0.396 में पैमाइश कराने की मांग की थी उस गाटा संख्या को छोड़कर कहीं और पैमाइश करते हैं ।
लेखपाल बंजर जमीन को पैमाइश के दौरान बचाकर लेखपाल ने अपनी पैमाइश प्रक्रिया को पूरा ही कर रहे थे नौशाद अली ने कहा कि हमने जिस गाटा संख्या का जिक्र अपने तहरीर में किया था आप उसके जगह कहीं और पैमाइश कर रहे हैं । इतना ही सुनने पर लेखपाल आग बबूला हो गए और नौशाद अली को डांट कर भगा दिया पीड़ित नौशाद अली उप जिलाधिकारी को दुबारा शिकायती पत्र देकर राजस्व टीम गठित कर आकर पैमाइश कराने की मांग की है।