Local

*पैदल या दोपहिया वाहन से जाना हो तभी करें चौपुला पुल की ओर रुख*

  • *पुल पर पैदल सफर करते दिखे राहगीर*

हिन्द मोर्चा संवाददाता।।

बरेली।। अब से चौपुला पुल पैदल एवं दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी के लिए बन्द कर दिया गया है व ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि सम्भवतः कल से दोपहिया वाहनों पर भी रोक लग जाये। सीवर लाइन की खुदाई के चलते दो दिन पूर्व रुट डायवर्जन किया गया था । लेकिन बुद्धवार तक चौपुला पुल से चार पहिया एवं टेम्पू ने खूब रफ़्तार भरी। ब्रहस्पतिवार तक ख़ुदाई का कार्य पुल के काफी नजदीक तक आ गया था इसी के चलते उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

करीब एक माह पूर्व सिटी स्टेशन से सीवर लाइन की ख़ुदाई का कार्य चल रहा है जो कि ब चौपुला पुल तक पहुंच चुका है। इस कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न न हो एवं सुरक्षा की दृष्टि से रुट का डायवर्जन किया गया था। चौपुला पुल 10 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है।

जबकि रुट डायवर्जन दो दिन पूर्व ही गो गया था लेकिन पुल चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन गुज़र रहे थे किन्तु अब जब खुदाई का कार्य पुल के बिल्कुल निकट आ चुका है तब पुल पर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है हालांकि दो पहिया वाहन एवं पैदल जाने हेतु अभी भी रास्ता खुला है जिस से दुपहिया वाहन फ़र्राटे भरते नज़र आये।

*नेकपुर , गन्ना मिल के आसपास रहने वाले कर रहे पैदल पुल पार*

नेकपुर , गन्ना मिल एवं पुल के पार वसी आबादी के लिए काफी परेशानी खड़ी हो गयी है जिसके चलते रहागीर पैदल ही पुल पार करते नज़र आये।

*लाल फाटक पर बढ़ा आवागमन*

बड़े, चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों की रोक के बाद लालफाटक रोड पर आवागमन काफी हद तक बढ़ गया है जिसके चलते वहां भी जाम से जूझना पड़ रहा है , इतना समय बीत जाने के बावजूद लालफाटक पुल शुरू नहीं हो पाया है जिसके चलते बरेली से बदायूँ , आगरा, मथुरा आदि जाने वाले लोगों को जाम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!