Local

पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने टांडा कोतवाली का किया निरीक्षण, दिया गया गार्ड आफ आनर

टांडा (अंबेडकरनगर ) फैजाबाद के पुलिस महानिरीक्षक केपीसिंह ने टांडा कोतवाली का निरीक्षण किया पुलिस महानिरीक्षक के पहुंचते ही टांडा कोतवाली में गार्ड आफ आनर दिया गया तदुपरांत आईजी ने कोतवाली में स्थित साइबर सेल ,महिला डेस्क मालखाना, बंदी गृह एवं टॉप 10 अपराधियों की रजिस्टर , भोजनालय गहन निरीक्षण किया निरीक्षण से संतुष्ट दिखे उसके बाद टांडा तहसील के सभागार में टांडा तहसील के संभ्रांत लोगो की बैठक की गई.

बैठक में अयोध्या आईजी केपी सिंह ने कहा कि विगत दिनों अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है जो निंदनीय है उन्होंने कहा कि दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा निर्दोषो पर कार्रवाई नहीं की जाएगी उन्होंने धर्म गुरुओं को सचेत करते हुए कहा कि हमारा आपका दायित्व है कि अपने बच्चों को कंट्रोल में रखते हुए उन पर निगरानी की जाए जिससे माहौल न बिगड़ पाए माहौल को खराब होने से बचाना हम सभी का दायित्व है.

अपने बच्चों को समझाएं कहीं कोई बवाल हो तो वहां तमाशबीन बनकर खड़े ना रहे नहीं तो वेरी फंस सकते हैं उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का परमिशन पूरे देश प्रदेश में बंद है धारका परमिशन नहीं दिया जाता इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन,उप जिलाधिकारी दीपक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक आदि उपस्थित रहे बैठक में पूर्व चेयरमैन इफ्तेखार,कफील अहमदअंसारी,हाजीअसफाक सैकडो लोग उपस्थित रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!