पुलिस ने 05 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो ए, समद बलिया
बलियाः थाना सिकन्दरपुर , उभाँव , नगरा व SOG / सर्विलांस बलिया की संयुक्त टीम मैं 4 दिन पूर्व गायब स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र को किया बरामद। पुलिस ने बालक की सकुशल बरामदगी कर 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, मोबाईल व सिम कार्ड बरामद। 21 जनवरी 2022 को एक 12 वर्षीय बालक के अपहरण की सूचना सिकन्दरपुर पुलिस को प्राप्त हुई । घटना की गम्भीरता को देखते हुए सिकन्दरपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु ‘ शपुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा तत्काल 05 टीमों का गठन कर सभी टीमों को अलग – अलग टास्क दिया गया ।
लगातार पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी एवं दिशा निर्देश दिए जा रहे थे । बलिया पुलिस द्वारा आस – पास के सभी जनपदों में संदिग्धों एवं अन्य राज्यों में भी संदिग्धो की जाँच की जा रही थी । जिसके क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है।
कैलाश चन्द्र प्रसाद पुत्र स्व ० हरिहर प्रसाद , निवासी मिल्की , थाना सिकन्दरपुर , जनपद बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर पर लिखित सूचना दिया गया कि उनका लड़का कृष्णा सोनी उम्र 12 वर्ष जो दिनांक 20.01.2022 को समय 07.00 बजे सायं दुकान बंद कर चाबी घर लाकर रखा तथा घर से निकल गया वापस नहीं आया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 स 0 • 26/2022 धारा 363 भादवि ० पंजकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा तीन टीमो का गठन कर उक्त घटना का शीघ्र सफल अनावरण व अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । उक्त आदेश के क्रम में अपहृत बालक का फोटो विवरण सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप , डिजिटल वालेन्टियर ग्रुप पर अपलोड कर तलाश किया जा रहा था।
इसी बीच अपहृत को छोड़ने के एवज में अपहृत के पिता से अभियुक्तगण द्वारा फिरौती की मांग की जाने लगी, जिसके सम्बन्ध में विवेचना के कम में सर्विलांस टीम की मदद व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों व मुखबिरी के आधार पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 364 ए . 120 बी , 342 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई ।