LocalUttar Pradesh

पीपीपी मॉडल पर महराजगंज को मेडिकल कॉलेज का तोहफा, एमबीबीएस की पढ़ाई महराजगंज में होगी संभव!

  • KMC डिजिटल हॉस्पिटल को शासन से मिली मंजूरी!
  • क्षेत्र में खुशी की लहर, बेहतर इलाज सस्ते दर पर होगा उपलब्ध!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज! उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद को सरकार द्वारा पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने की संस्तुति मिल गई है! आपको बता दे कि जनपद मुख्यालय पर स्थित केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल का अधिग्रहण करके महराजगंज जनपद को मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया गया है! जिससे कि जनपद में मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर इलाज सस्ते दर पर उपलब्ध हो सकेगा!

आपको बता दें कि जनपद के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए शहरों की तरफ जाना पड़ता है, जिससे कि उन्हें काफी दिक्कत होती है!महराजगंज जनपद लंबे समय से एक विशेष प्रकार के संक्रमित रोग के लिए बेहतर इलाज का इंतजार कर रहा था, जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी थी! जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समय से जनपद में मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी!

सरकार की इस सहमति के बाद जनपद में मेडिकल कॉलेज खोलने से मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर ढंग के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी! कुछ समाचार एजेंसियों के अनुसार जनपद से आने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, द्वारा इस उपलब्धि को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है! उन्होंने बताया कि महराजगंज जनपद तराई इलाका होने के साथ-साथ पिछड़े जिलों में गिना जाता है!

यहां की जनता को इलाज के लिए गोरखपुर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों की तरफ जाना पड़ता है, इसी दिक्कत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद को पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है. यह मेडिकल कॉलेज खुल जाने से सरकारी दर पर गंभीर बीमारियों का इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगे. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि जरूरतमंद और गरीब जनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछड़े इलाके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने की सोच ने जनपद को यह मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है. यह जनपद वासियों के लिए गौरव का क्षण है. कॉलेज के खुल जाने से न केवल क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी बल्कि इस मेडिकल कॉलेज से पढ़ने वाले छात्र देश के कोने कोने में अपनी स्वास्थ्य सुविधाएं दे पाएंगे. सरकार का लक्ष्य 2024 तक पीपीपी मॉडल पर केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करना है.

हिन्दमोर्चा ब्यूरो महराजगंज गिरधर सिंह/अभिनीत तिवारी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!