Local

पीएम स्वनिधि”स्वानिधि से समृद्धि” योजना की बैठक केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री की उपस्थिति में हुई संपन्न.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

महराजगंज: प्रधानमंत्री द्वारा रेहड़ी पटरी ठेला खोमचा आदि गरीब व्यवसायियों के लिए संचालित योजना पीएम स्वनिधि “स्वानिधि से समृद्धि” की बैठक जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद महराजगंज के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक शुरू होने से पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार को एवं सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, नगर पालिका सिसवा बाजार के चेयरमैन पति, गिरिजेश जायसवाल एवं लीड बैंक के मैनेजर को माल्यार्पण कर व बुके देकर सम्मानित किया।

पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार ने बताया कि यह योजना रेहड़ी व पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने से संबधित है। इस योजना का दूसरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि दिया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थी नगर पालिका में आवेदन करके नगर पालिका से प्राप्त प्रमाण पत्र को बैंक में जमा करके बैंक से ₹10 हजार लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके बाद लोन की मासिक किस्त को 1 वर्ष तक जमा करने के पश्चात पुनः 20 हजार के लोन हेतु आवेदन कर सकते है और 20 हजार के लोन को समय से जमा करने के पश्चात 50 हजार के लोन हेतु आवेदन कर सकेंगे।

इस अवसर पर सभासद गामा मद्धेशिया, अनिल वर्मा, संतोष पटेल, राजीव कुमार, रामप्रीत, महेंद्र, प्रदीप गौड़, लालजी गुप्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र खरवार, नगर पालिका परिषद महराजगंज के कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद शमीम खा, डूडा के आनंदमय त्रिपाठी, रामदास यादव, इम्तियाज, राम कृपाल, कृष्णमणि, पटेल लाल बहादुर, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!