Local

पवन सिंह चौहान ने किया एमएलसी सीट के लिए नामांकन, समर्थकों का उमड़ा हुजूम

  • हर वर्ग के लोगों ने पहुंच कर दी अपने लोकप्रिय जनसेवक को शुभकामनाएं

  • विधायक, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान बड़ी संख्या में रहे मौजूद

सीतापुर, मार्च 21, 2022: एमएलसी चुनाव के नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन किया।

सुबह करीब 9 बजे श्री पवन सिंह चौहान का सैकड़ों की संख्या में शामिल गाड़ियों काफिला भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचा, जहां ढोल नगाड़े की थाप के बीच लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सांसद श्री राजेश वर्मा, सीतापुर जिले के भाजपा विधायकों श्री राकेश राठौर, श्री मनीष रावत, श्री मुनीन्द्र अवस्थी, श्री राम कृष्ण भार्गव के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य व सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के बाद श्री चौहान का काफिला प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद एक बार पुनः श्री चौहान भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। जहां से श्री पवन सिंह चौहान का काफिला रोड शो के लिए निकला जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए और जगह-जगह रोड शो के दौरान श्री चौहान का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री पवन सिंह चौहान ने कहा, “सीतापुर की पावन भूमि का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी मिली है, यह मेरे लिए गौरव की बात है। मैं सभी को हृदय से प्रणाम करता हूँ। आज देश और प्रदेश आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है। सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र का अनुसरण करने वाले हम सभी उनके अनुयायी हैं और उनके सपनों का भारत और उत्तर प्रदेश निर्मित करने में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे।”

नामांकन के अवसर पर श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला सिंह जी, पुत्र श्री पीयूष सिंह चौहान, पुत्रवधु श्रीमती सुष्मिता सिंह चौहान, उनके समधी श्री अशोक सिंह चौहान उपस्थित रहे। इसके अलावा एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की तरफ से डायरेक्टर डीपी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर श्री राजेश सिंह, डीन श्री अंकुर सिंह, डायरेक्टर कॉर्पोरेट रिलेशन्स श्री कौशल चंद्र रघुवंशी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री सोनेन्द्र सिंह तोमर आदि भी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!