परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ
टांडा(अम्बेडकरनगर) टांडा ब्लाक व नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ हो गयी है परीक्षा के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था रही । इस दौरान कुल 15452 परीक्षार्थी प्राइमरी में तथा जूनियर में 5004 परीक्षार्थी परीक्षा दिये कक्षा एक की परीक्षा जहां मौखिक हुई वही दो से 5 तक की परीक्षा मौखिक और लिखित दोनों हुई और कक्षा 6 से 8 तक भी परीक्षा लिखित हुई परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की उपलब्धता प्रधानाध्यापकों के जिम्मे रही.
खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने बताया कि टांडा ब्लाक क्षेत्र में फुल 160 प्राथमिक विद्यालय तथा 66 जूनियर हाई स्कूल हैं परीक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रधानाध्यापक की ओर से बंद प्रश्न पत्र को एक सहायक अध्यापक और विद्यालय प्रबंधक समिति के दो सदस्यों के समक्ष खोला गया यह परीक्षा नई शिक्षा नीति के तहत हुई 29 मार्च और 30 मार्च को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा यह मूल्यांकन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर होगा।