-
नेपाली शराब के साथ आरोपित को दौड़ाकर पकड़ा 360शीशी शराब बरामद
हिन्दमोर्चा न्यूज महराजगंज सोनौली।
महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चौकी पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 360 शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि नेपाली शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है।
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, ‘सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली’
चौकी इंचार्ज ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेपाल से बड़ी संख्या में नेपाली शराब तस्करी कर मदरी गांव से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी व पुलिस की एक टीम मदरी तिराहे पर पहुंची। उसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर दो बोरियों मे कुछ लेकर जाते दिखाई दिया। टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। इस पर पुलिस व एसएसबी जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। बाइक पर रखे बोरियों की तलाशी में 360 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। आरोपित ने अपना नाम दीपक जायसवाल निवासी ग्राम पंचायत अहिरौली थाना परसा मलिक बताया।