Local

नेपाल में एमबीबीएस का अधिक शूल्क वसूली के विरुद्ध बिराट नगर स्थित नोबल मेडिकल कॉलेज के आगे विरोध प्रदर्शन

नेपाल में एमबीबीएस का अधिक शूल्क वसूली के विरुद्ध बिराट नगर स्थित नोबल मेडिकल कॉलेज के आगे विरोध प्रदर्शन।

हिन्दमोर्चा न्यूज महराजगंज/ सोनौली।

नेपाल मे एमबीबीएस अध्ययन के लिए निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुल्क मांग होने के कारण विराटनगर स्थित नोबेल मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉले प्रशासन विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया है । आन्दोलनरत विद्यार्थियों ने आज भी कॉलेज भवन के सामने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया है ।

Also Read : यूपी चुनाव 2022: पिछले 13 वर्षों से कुशीनगर की राजनीति का केंद्र हैं स्वामी प्रसाद, इस वजह से नहीं बैठा भाजपा से तालमेल।

अतिरिक्त शुल्क वसूली के विरुद्ध गत विद्यार्थीगण कॉलेज प्रशासन ज्ञापनपत्र देने के लिए पहुँच गए थे । लेकिन प्रशासन ने रोक लिया था । उसी घटना के विरुद्ध आज विद्यार्थियों ने टायर जलाकर विरोध किया है । इससे पहले उन लोगों ने कॉलेज प्रशासन में पत्थबाजी भी की थी ।
स्मरणीय है, नोबल कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों के साथ अतिरिक्त शुल्क मांग करते हुए शुल्क न देनेवाले विद्यार्थियों को कक्षा प्रवेश में रोक लगाया था । उसके बाद विद्यार्थी आन्दोलन में उतर आए हैं ।

Also read : UP Election: स्वामी पर सस्पेंस, कोई बचाने में लगा तो कोई तोड़ने में, जानें UP में आज कैसे मचेगी सियासी भगदड़

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!