देखें वीडियो! लालापुर गांव के मनबढ दबंगों ने सीसी रोड के बगल तीन फुट और सीसी रोड तोड़कर डेढ़ फुट भूमि पर कर रहे अवैध निर्माण
👉 पीड़ित ने दबंग भूमियायों द्वारा अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग
👉सरकारी भूमि पर खुलेआम हो रहा अवैध निर्माण
👉जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा
योगी सरकार पार्ट 2 को खुली चुनौती दे रहे गांव के दबंग भूमाफिया
अंबेडकर नगर
उत्तर प्रदेश में आई योगी सरकार पार्ट-2 ने गुंडा, बदमाशों, गैंगस्टर्स, अवैध कारोबारियों एवं एंटी भू-भूमाफियों की कमर तोड़ अभियान पूरे पुरजोर तरीके से चला रही है। वही अतिक्रमण पर भी लगातार बुलडोजर जोर शोर से चल रहा है के बावजूद सरकारी रोड की भूमि और सरकारी रोड को तोड़कर खुलेआम अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण हो रहा जिस पर समाजसेवी ने उठाई आवाज तो जान से मारने का किया गया प्रयास।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदाराम वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर वर्मा निवासी ग्राम लालापुर(सोनहरा) थाना कोतवाली अकबरपुर का स्थाई निवासी है जोकि सरकार के मंशा के विपरीत दबंगई के बल पर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए सरकार के हक में एवं आम जनमानस के हक में अपना कर्तव्य निभाते हुए अहम कदम बढ़ाया है।
बताते चलें के समाजसेवी ने कोतवाली अकबरपुर में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि प्रार्थी के गांव में सरकारी मद से सीसी रोड का निर्माण हुआ है 28 मई को समय लगभग दोपहर 1:00 बजे गांव के दबंग भूमाफिया राकेश कुमार पुत्र रामसहाय, ईशा पुत्री राकेश, मंजू पत्नी राकेश ने सीसी रोड के बगल छूटी हुई 3 फुट जमीन सहित डेढ़ फुट रोड को तोड़कर स्थाई रूप से नव निर्माण कर रहे हैं।
जिस पर आपत्ति करते हुए समाजसेवी ने कहा कि यह भूमि गांव वालों की अर्थात जनमानस के लिए आने-जाने का रास्ता है, जिसके लिए छोड़ा गया है, इस जमीन पर अवैध कब्जा ना किया जाए।प्रार्थी की बात सुनते हैं विपक्षीगणों आग बबूला होकर आव देखा ना ताव समाजसेवी को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और फिर मारने के लिए दौड़ा लिया प्रार्थी भाग कर अपनी जान बचाई।
इस दौरान विपक्षीगणों ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
घटना की जानकारी प्रार्थी ने 112 नंबर को दिया मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस 2552 ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलवाया जबकि प्रार्थी द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।