Local

देखिए वीडियो! किछौछा नगरी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रंग बिरंगी होली

  • डीजे की धुन पर नाचते थिरकते लोगों ने मनाया होली का त्यौहार
  • नगर वासियों ने सुरक्षा का रखा विशेष ध्यान
  • प्रतिवर्ष की भांति नगर का भ्रमण करता जुलूस प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त

बसखारी अंबेडकरनगरl हिंदू धर्म में अपना विशेष स्थान रखने वाला जन्म जन्मांतर से चले आ रहे हैं रंगों का त्योहार होली को पूरे हर्षोल्लास के साथ रंगों में सराबोर होकर आपसी मतभेद को भुलाकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर तरह-तरह के मिठाइयां पकवान का आनंद लेते हुए बड़े ही धूमधाम से ढोल बाजे और डीजे की धुन पर नगरवासी अपनी खुशी का इजहार करते हुए त्योहार को मनाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली पूरे शबाब पर रहा। यहां होली सतरंगी और मसाने जैसी खेली जाती है अन्य क्षेत्रों से भी लोग यहां की होली खेलने के लिए आते हैं बच्चों से लेकर महिला, युवा और बुजुर्गों तक होली में अपनी भागीदारी निभाते हैं और दिल खोलकर होली का लुफ्त उठाते हैं।

क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी खासियत है कि सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए त्योहारों को मनाते हैं। सुबह से ही मिट्टी की होली से शुरू होती है और रंगों से लेकर गुलाल तक और फिर सतीचौरा मैया के स्थान पर पहुंचने से पहले मसाने की होली की अनुभूति करते हैं।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का जुलूस प्रशासनिक सुरक्षा के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए रंग, अबीर और गुलाल से को वातावरण को रंगमय करते हुए डीजे, ढोल, ताशा की धुन पर लोग झूमते हुए नजर आए और फिर शिशु मंदिर तिराहे पर स्थित आदिशक्ति मां सती चौरा मैया के स्थान पर पहुंचकर होली का जुलूस समाप्त होता है जहां पर लोग आदि शक्ति मां सती चौरा मैया के स्थान की परिक्रमा कर अबीर गुलाल चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।के उपरांत नगरवासी अपने अपने घरों को जाते हैं और फिर शाम के दौर में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है एक दूसरे के घरों में जाकर भाईचारे, प्रेम-मोहब्बत,आपसदारी, इंसानियत ,मानवता का प्रतीक बनने की मिसाल कायम करते हैं।

महिलाएं भी एक दूसरों के घर जाकर इस पल का साक्षी बनती हैं। सभी द्वेष भावना को त्याग कर एक-दूसरे के गले लगते हैं। होली का दृश्य मनोरम होता है जो भी देखता है खुशी से झूम उठता है। वही जुलूस की अगुवाई कर रहे हैं भाजपा युवा नेता साहिल सोनी ,ओमकार गुप्ता, समाजसेवी भरत गुप्ता ,पप्पू चौरसिया अन्य कई युवाओं द्वारा पूरे जुलूस में चौकशी बरतते एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए सकुशल जुलूस को संपन्न कराया गया जो कि काबिले तारीफ रहा और प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई घटना प्रकाश में नहीं आया और होली का यह त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ इस दौरान सतीश, राकेश, महेंद्र,संजय, जनार्दन, राजकुमार ,सोनू ,मानस, दीपांशु ,दिलीप,अमन, अनुराग, शक्ति के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!