Local

दरोगा भर्ती धांधली में अब चौथी एफआईआर हुई

  • अब तक पुलिस छह को भेज चुकी है जेल

संवाददाता। बरेली.  दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली में देर रात एक और दो और लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस धांधली में अब तक पुलिस चार मुकद्दमे दर्ज कर चुकी है जिसमें सिपाही समेत आधा दर्जन अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है व करीब आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों की तलाश जारी है जिस से कई और लोगों के नामों से पर्दा उठने की उम्मीद है। दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में हुई धाँधली के मामले में पुलिस तगड़ा शिकंजा कस रही है ।

मंगलवार को हारून एवं भूपेन्द्र के खिलाफ भर्ती बोर्ड के एएसपी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनके साथ हारून के परीक्षा केंद्र , कृष्णा इन्फोटेक, महेश चन्द्रा, एसपीएस इन्फोटेक के प्रबंधक को भी नामजद किया गया था। आगरा के एक अन्य केंद्र पर भी धाँधली करने का आरोप लगा है इस मामले में भी पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है जिसमे आगरा के आरबी ऑनलाइन सेंटर पर परीक्षा देने वाले मुजफ्फरनगर के गाँव खतौला निवासी फुरकान और केंद्र प्रबन्धक पर दर्ज हुई थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!